
नई दिल्ली: भारत के पूर्व स्पिनर बिशन सिंह बेदी (Former India captain Bishan Singh Bedi) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनका 77 साल की उम्र में निधन हो गया है। भारत के लिए बिशन सिंह बेदी ने 67 टेस्ट मैच खेला था, जहां उनके नाम 266 विकेट दर्ज है।
बिशन सिंह बेदी अपनी बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी के लिए मशहूर थे। उन्होंने भारत के लिए 22 टेस्ट मैचों में कप्तानी भी की थी। भारत के लिए बेदी 1966 से लेकर 1979 तक खेले थे। उनका जन्म 25 सितंबर 1946 को अमृतसर में हुआ था। उनके निधन पर भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने शोक जताया है।
Union Home Minister Amit Shah tweets, "Deeply saddened by the demise of the legendary spinner and former captain of the Indian cricket team Bishan Singh Bedi Ji…My heartfelt condolences to his family members and his fans in this hour of grief." pic.twitter.com/ys7cofnZku
— ANI (@ANI) October 23, 2023
वहीँ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बिशन सिंह बेदी के निधन पर शोक जताया है।
Prime Minister Narendra Modi tweets "Deeply saddened by the passing of noted cricketer Bishan Singh Bedi. His passion for the sport was unwavering and his exemplary bowling performances led India to numerous memorable victories. Condolences to his family and admirers." pic.twitter.com/ejd7LC3ZHU
— ANI (@ANI) October 23, 2023
जानकारी के लिए बता दें कि, बिशन सिंह बेदी 60 और 70 के दशक की मशहूर भारतीय स्पिन चौकड़ी का हिस्सा हुआ करते थे। उनकी स्पिन गेंदबाजी के सामने अच्छे-अच्छे बल्लेबाज भी पस्त नज़र आते थे। उन्होंने दुनिया भर में अपना कहर बरपाया था। इरापल्ली प्रसन्ना, श्रीनिवास वेंकटराघवन और भागवत चन्द्रशेखर के साथ मिलकर बिशन सिंह ने ने स्पिन गेंदबाजी का खौंफ विरोधी बल्लेबाजों में पैदा कर दिया था।
इसके अलावा बेदी 1990 में कुछ समय के लिए वह न्यूजीलैंड और इंग्लैंड दौरे के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के मैनेजर थे। साथ ही वह राष्ट्रीय चयनकर्ता होने के अलावा मनिंदर सिंह और मुरली कार्तिक जैसे कई प्रतिभाशाली स्पिनरों के गुरु भी थे।