
नई दिल्ली: जहां इस समय एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में भारतीय खिलाड़ी अपना बेहतरीन और जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं चीन के हांगझोउ में जारी इस गेम्स का आज यानी शनिवार 30 सितंबर को 7वां दिन है। अब सातवें दिन भी भारतीय खिलाड़ियों से दमदार खेल की उम्मीद की जा रही है। वहीं आज भारतीय खिलाड़ी एथलेटिक्स, स्क्वैश शूटिंग, हॉकी, वेटलिफ्टिंग, टेनिस समेत जैसे खेलों में अपना जबरदस्त प्रदर्शन करेंगे।
जानकारी दें कि एशियन गेम्स के छठे दिन भारत ने दो गोल्ड समेत कुल आठ पदक जीते थे। वहीं अगर भारत की अब तक की पदक तालिका देखें तो 8 गोल्ड, 12 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज के साथ कुल 33 मेडल इस समय भारत की झोली में हैं।
आज क्या है ख़ास
देखा जाए तो आज आज 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट के गोल्ड मेडल मैच में भारत के सरबजोत सिंह और दिव्या थडिगोल का सामना सीधे चीन से होगा। वहीं आज स्क्वैश फाइनल में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा। भारत की पुरुष हॉकी टीम पूल ए मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगी। वहीं भारत की पुरुष बैडमिंटन टीम अपना सेमीफाइनल मैच खेलेगी।
आज एशियन गेम्स के 7वें दिन इन खेलों में भी मेडल्स की उम्मीद है
- टेनिस: रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले ने टेनिस मिश्रित युगल में भारत का एक पदक पक्का कर लिया है।
- वेटलिफ्टिंग : आज मीराबाई चानू और बिंदिया देवी से पदक की उम्मीद है।
- मुक्केबाजी: टोक्यो 2020 की कांस्य विजेता लवलीना बोरगोहेन आज मुक्केबाजी अभियान की शुरुआत करेंगी।