
प्रतापगढ़ (उप्र): यूपी (Uttar Pradesh) के प्रतापगढ़ जिला प्रशासन (Administration) ने फरार चल रहे शराब माफिया (Liquor Mafia) का अवैध गोदाम (Illegal Godown) शुक्रवार को ढहा दिया। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने शनिवार को बताया कि पुलिस ने थाना संग्रामगढ़ क्षेत्र के गोपालपुर गांव स्थित शराब माफिया सुधाकर सिंह के अवैध शराब गोदाम को क्षेत्रीय लेखपाल की रिपोर्ट पर ढहा दिया।
उन्होंने बताया कि गोपालपुर गांव में अवैध ढंग से सात लाख रुपये से अधिक कीमत की भूमि पर निर्मित गोदाम को उपजिलाधिकारी (कुंडा) सतीश चन्द्र त्रिपाठी व पुलिस उपाधीक्षक (लालगंज) जगमोहन सिंह यादव ने पुलिस बल की उपस्थिति में जेसीबी मशीन लगाकर ढहा दिया।