
भोपाल: समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रीवा में आयोजित राज्य स्तरीय ‘रोजगार दिवस’ कार्यक्रम में कहा कि आज पूरे मध्य प्रदेश में 3,33,000 नौजवानों को रोजगार दिया जा रहा है। हमने तय किया है कि हर महीने एक दिन रोजगार दिवस के रूप में मनाएंगे।
आज पूरे मध्य प्रदेश में 3,33,000 नौजवानों को रोज़गार दिया जा रहा है। हमने तय किया है कि हर महीने एक दिन रोज़गार दिवस के रूप में मनाएंगे: रीवा में आयोजित राज्य स्तरीय 'रोज़गार दिवस' कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान pic.twitter.com/ZJtKUhi3hc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2022
जिले के हर घर में नल से पानी मिल रहा।
इससे पहले सीएम ने बुरहान पुर में जल जीवन मिशन के तहत 129 करोड़ का यह प्रोजेक्ट बुधवार को जनता को समर्पित गया। सीएम ने इस दौरान कहा कि, मध्य प्रदेश का बुरहानपुर ऐसा जिला बन गया है, जहां हर घर में नल से पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा, इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी भी जुड़ने वाले थे लेकिन कुछ कारणों से पीएम नहीं जुड़ सके।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर खडकोद क्षेत्र में भी जल महोत्सव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने योजना को जनता को समर्पित किया। उन्होंने प्रदेशभर में जलाभिषेक अभियान की भी शुरुआत करते हुए प्रदेश के 900 से ज्यादा गांवों की घर-घर नल से जल योजनाओं का शुभारंभ किया।