राज्य में गैरअनुदानित पाठशालाओं का अनुदान तुरंत दो

Loading

– नाशिक स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधायक डॉ. सुधीर तांबे की मांग

– शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड को दिया ज्ञापन

अहमदनगर. राज्य सरकार के 13 सितंबर 2019 के अध्यादेश के अनुसार राज्य में प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक पाठशालाओं को 20 फीसदी और 40 फीसदी अनुदान तुरंत देने की मांग नाशिक स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधायक डॉ.सुधीर तांबे ने की है.

  मुंबई में मंत्रालय में शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड से मुलाकात कर विधायक डॉ.तांबे ने उन्हें इस विषय का एक ज्ञापन पेश किया. विधायक दत्तात्रय सावंत और विधायक श्रीकांत देशपांडे उपस्थित थे. विधायक तांबे ने कहा कि,  स्थायी गैर अनुदानित स्कूल की समस्या सालों से लंबित पडी हैं.13 सितंबर 2019 को किए गए शासन निर्णय के अनुसार सभी गैरअनुदानित प्राथमिक,माध्यमिक स्कूल और उच्च माध्यमिक स्कूल के 20 फीसदी और 40 फीसदी अनुदान का विषय भी लंबित है. इस विषय पर तुरंत मंत्री परिषद से सामने लाकर मंजूरी देना जरुरी है. उसी तरह इस बैठक के दौरान शिक्षकों से संबंधित विविध विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुई. ऐसी जानकारी विधायक डॉ. तांबे ने दी है.