APMC onion and potato market as prices

    Loading

    अकोट. कृषि उपज बाजार समिति में सन 2013 से सचिव पद पर राजकुमार मालवे और लेखापाल पद पर मंगेश बोंद्रे कार्यरत है. प्रत्येक वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल 2013 से 31 दिसंबर 2020 तक की लेखा परीक्षा रिपोर्ट के अनुसार सचिव राजकुमार मालवे और लेखाकार मंगेश बोंद्रे ने धोकाधड़ी की है. ऑडिट रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है.

    वित्तीय मामलों में विभाग द्वारा की गई गंभीर आपत्तियां तथा विभाग के वित्तीय वर्ष में किए हुए खर्च के मामले में कृषि उपज बाजार समिति से धोकाधड़ी करके अपने लाभ के लिए अनियमितता की है. साथ ही कृषि उपज बाजार समिति में वर्ष 2019-2020 का ऑडिट विशेष लेखा परीक्षक देशपांडे द्वारा किया गया है.

    ऑडिट रिपोर्ट के विभाग आर्थिक मामले में गंभीर आपत्तिया नमूद नुसार सन 2019-20 में सचिव राजकुमार मालवे तथा लेखापाल मंगेश बोंद्रे ने अपने पद का दुरुपयोग करके कृषि उपज बाजार समिति का 16 लाख 19 हजार 785 की अनियमितता की गई है.

    अतुल म्हैसने, राजकुमार मंगले, विलास साबले इन तीनों पूर्व संचालकों ने दी लिखित शिकायत से आरोपी लेखापाल मंगेश बोंद्रे (45) निवासी जलतारे प्लॉट व सचिव राजकुमार मालवे निवासी कृषि विद्यापीठ परिसर अकोला पर धारा 409, 420, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रहे हैं,