FARMER

    Loading

    • अच्छी बारिश से किसान हुए हर्षित
    • अब तक 32 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में हुई बुआई 

    अकोला. पिछले दो-तीन दिनों में जिले के अनेक क्षेत्रों में अच्छी और दमदार बारिश होने के कारण किसान काफी हर्षित दिखाई दे रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से किसानों का ध्यान लगातार आसमान की ओर लगा हुआ है. अच्छी बारिश होने के कारण जिले भर में किसानों ने खरीफ फसलों की बुआई शुरू कर दी है. किसानों को इसी तरह की दमदार बारिश का इंतजार था. मानसून की बारिश में थोड़ी देरी होने के कारण किसान काफी परेशान देखे जा रहे थे लेकिन अब अच्छी बारिश के बाद उन्होंने बुआई शुरू कर दी है. 

    सभी जगह अच्छी बारिश

    जिले भर में जो बारिश दर्ज की गयी है वह इस प्रकार है. जिले की अकोट तहसील में अब तक 28.5 मि.मी. बारिश दर्ज की गयी है. तेल्हारा में 62.3 मि.मी., बालापुर में 70.5 मि.मी., पातुर में 68.0 मि.मी., इसी तरह सर्वाधिक बारिश अकोला तहसील में दर्ज की गयी है. अकोला में 120.8 मि.मी. बारिश अब तक हुई है. बार्शीटाकली में 63.2 मि.मी., मुर्तिजापुर में 97.3 मि.मी. इस तरह अकोला जिले में अब तक  77.7 मि.मी. बारिश दर्ज की गयी है. 

    तेजी से शुरू हुई जिले में बुआई

    जिले की सभी तहसीलों में खरीफ फसलों की तेजी से बुआई शुरू हो गई है. अकोट तहसील में बुआई का सर्वसाधारण क्षेत्र 71,713.5 हेक्टेयर है. जिसमें से प्रत्यक्ष रूप से करीब 7,707.80 हेक्टेयर क्षेत्र में बुआई हो गई है. इसी तरह तेल्हारा तहसील में 63,430 हेक्टेयर बुआई का सर्वसाधारण क्षेत्र है, यहां 1,580 हेक्टेयर में बुआई हुई है. बालापुर में 65,576.4 हेक्टेयर बुआई का सर्वसाधारण क्षेत्र है, यहां पर 1,385 हेक्टेयर में बुआई हुई है. पातुर तहसील में 48,611.8 हेक्टेयर बुआई का क्षेत्र है जिसमें से 6,820 हेक्टेयर में बुआई हुई है.

    अकोला तहसील में 1,09,684 हेक्टेयर बुआई का क्षेत्र है जिसमें से 16,000 हेक्टेयर में बुआई होने की जानकारी है. बार्शीटाकली में 62,854.9 बुआई का क्षेत्र है जिसमें से 3,330 हेक्टेयर में बुआई हुई है. मुर्तिजापुर तहसील में 69,185.5 हेक्टेयर बुआई का क्षेत्र है जिसमें से 260 हेक्टेयर में बुआई हुई है. इस तरह जिले में 4,81,056 हेक्टेयर खरीफ फसलों की बुआई का क्षेत्र है, जिसमें से अब तक 31,082.8 हेक्टेयर क्षेत्र में बुआई होने की जानकारी है. इस तरह अब तक 6.46 प्रश बुआई होने की जानकारी मिली है. 

    फसलवार बुआई 

    जानकारी के अनुसार ज्वार की बुआई 20 हेक्टेयर में हुई है. तुअर की 824 हेक्टेयर, मूंग की 400 हेक्टेयर, उड़द की 300 हेक्टेयर सोयाबीन 15,368.8 हेक्टेयर, कपास 15,170 हेक्टेयर इस तरह कुल 31,082.8 हेक्टेयर क्षेत्र में बुआई हुई है. बुआई बहुत तेजी से शुरू है.