Akola Ayukta

Loading

  • अत्यावश्यक सेवाओं पर सतर्कता बरतें- विभागीय आयुक्त डा. निधि पाण्डेय 

अकोला. अमरावती विभागीय आयुक्त डॉ. निधि पाण्डेय ने आज शुक्रवार 17 मार्च को अकोला में विविध विषयों का जायजा लिया है. इस अवसर पर कर्मचारी हड़ताल पर अत्यावश्यक सेवाओं पर सतर्कता बरतने की सूचना की है. वह जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित जायजा बैठक में बोल रही थी. 

इस अवसर पर विभागीय आयुक्त डा. निधि पाण्डेय ने मनपा, नगर पालिका क्षेत्र की बुनियादी सुविधा विकास अंतर्गत किए जानेवाले विकास कार्य के संबंध में जायजा लिया. जिसमें महानगर पालिका के प्रणाली मार्फत किए जानेवाले कार्य व सार्वजनिक निर्माणकार्य विभाग मार्फत किए जानेवाले कार्य ऐसे दोनों प्रणाली मार्फत जानकारी प्रस्तुत की गई. इसके साथ ही आर्थिक वर्ष समाप्ति के अनुषंग से राजस्व, जिला नियोजन समिति का निधि, घरकुल निधि आदि अन्य विषयों का जायजा उन्होंने लिया है.

अत्यावश्यक सेवाओं पर सतर्कता बरतें 

इस अवसर पर कर्मचारी हड़ताल की पार्श्वभूमि पर अत्यावश्यक सेवाओं के संबंध में सतर्कता बरतने की सूचना भी उन्होंने दी है. जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित जायजा बैठक में जिलाधिकारी नीमा अरोरा, मनपा आयुक्त कविता द्विवेदी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौरभ कटियार, अपर जिलाधिकारी विश्वनाथ घुगे, उप जिला चुनाव अधिकारी मुकेश चव्हाण, निवासी उप जिलाधिकारी संजय खडसे, उप जिलाधिकारी गजानन सुरंजे, सदाशिव शेलार, बाबासाहब गाढवे, जिला नियोजन अधिकारी गिरीश शास्त्री, मनपा व जिला मुख्यालय के अन्य विभाग प्रमुख आदि उपस्थित थे.