cricket betting
प्रतीकात्मक तस्वीर

Loading

अकोला. इस समय आईपीएल क्रिकेट मैच शुरू है. जिससे पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह ने सट्टेबाजों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश एलसीबी को दिए हैं. इसे देखते हुए एलसीबी के पीआई शंकर शेलके ने क्रिकेट सट्टे की खायवाड़ी करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए टीम गठित कर कार्रवाई करने की सूचनाएं दी. जिससे पीएसआई गोपाल जाधव की टीम ने पिछले पांच दिनों में आईपीएल क्रिकेट सट्टों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो कार्रवाइयों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1,68,330 रू. का माल जब्त किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली कार्रवाई डाबकी रोड पुलिस थाने के अंतर्गत फुकटपुरा, नेहरु नगर में टिन शेड के समीप की गयी. जिसमें आरोपी विवेक मुंदड़ा (51) निवासी भुईभार हॉस्पिटल के सामने, रामदासपेठ यह अपने ग्राहकों से सांकेतिक भाषा में पैसों की हार जीत का सट्टे खेलते हुए पाया गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से मोबाइल, टैब और नगद सहित कुल 54,530 रू. का माल जब्त कर उसके खिलाफ डाबकी रोड़ पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है.

इस प्रकरण में खायवाड़ी करनेवालों में दिनेश भुतड़ा, यश तिवारी दोनों निवासी शेगांव, योगेश अग्रवाल निवासी साई नगर, अमरावती, रविंद्र दामोदर निवासी रमेश नगर, डाबकी रोड, अमोल ठाकरे निवासी नागझरी, शेगांव, प्रदीप सोनटक्के निवासी तेल्हारा, प्रवीणसिंग चव्हाण निवासी रजपुतपुरा, बालापुर शामिल हैं, इन जांच पुलिस कर रही है. एलसीबी ने दूसरी कार्रवाई बार्शीटाकली थानांतर्गत ग्राम कान्हेरी सरप के होटल राजवाड़ा के खुले प्रांगण में की है. जिसमें आरोपी शेख रमजान शेख कालू गौरवे (34), वैभव फेड (31) दोनों निवासी निवासी खड़की यह मोबाइल पर लिंक आईडी तैयार कर आईपीएल का सट्टे खेलते पाए गए हैं.

पुलिस ने इनके पास से मोबाइल, नगद व अन्य सामग्री सहित कुल 1,13,800 रू. का माल जब्त किया है. प्रकरण में मुख्य सूत्रधार की तलाश जारी है. इस तरह एलसीबी ने दो कार्रवाइयों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1 लाख 68 हजार 330 रू. मूल्य का माल जब्त किया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभय डोंगरे के मार्गदर्शन में एलसीबी के पीआई शंकर शेलके, पीएसआई गोपाल जाधव, अमलदार फिरोज खान, पुलिस कर्मचारी भास्कर थोत्रे, खुशाल नेमाड़े, रवि खंडारे, अविनाश पाचपोर, आकाश मानकर, धीरज वानखडे, अभिषेक पाठक, मो.आमीर ने की है.