Youth dies due to gas geyser explosion
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

    अकोला. बालापुर तहसील के मोरगांव सादीजन का एक युवक पुलिस भर्ती के लिए प्रैक्टिस कर रहा था, तभी अचानक चक्कर आने से वह गिर गया और अचानक उसकी मौत हो गई. घटना से तहसील में शोक की लहर दौड़ी है.

    प्राप्त जानकारी के अनुसार बालापुर तहसील के मोरगांव सादीजन निवासी अनंता लाखे (23) सुबह करीब छह बजे जब वह मोरगांव सादीजन से निमकर्दा जाने वाली सड़क पर पुलिस भर्ती की प्रैक्टिस कर रहा था तभी यह दिल दहला देने वाली घटना हुई. अभ्यास के लिए दौड़ते समय अचानक उसकी सांसें फूलने लगी. उसकी हालत अचानक बिगड़ने पर उसके दोस्तों ने फोन कर गांव में सूचना दी.

    इसके तुरंत बाद कई लोग मौके पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए अकोला ले जाया गया. लेकिन जिला सामान्य अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. उसके असमय निधन पर गांव में हर तरफ शोक मनाया जा रहा है.