ZP Amravati

    Loading

    अमरावती. जिला परिषद के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टर समेत विभाग के 544 कर्मचारियों के पद रिक्त हैं. ऐसे में स्वास्थ्य सेवाएं भगवान भरोसे हैं. पद रिक्त होने से प्राथमिक केंद्रों में कार्यरत ‘कर्मचारियों को काम का अतिरिक्त भार उठाना पड़ रहा है.

    एक तिहाई से अधिक पद खाली

    1494 पदों में से केवल 950 पद भरे गए हैं. जबकि 544 पद रिक्त हैं. जिसमें डॉक्टर समेत स्वास्थ्य कर्मचारियों का समावेश है. पदस्थ कर्मचारी अतिरिक्त भार से परेशान है. प्रशासकीय अधिकरी, सांख्यिकी अधिकारी, जिला विस्तार अधिकारी, मेडिकल अधिकारी वर्ग एक के 7 पद, वर्ग दो के 31 पद, औषध निर्माण अधिकारी के 25, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक 6, स्वास्थ्य सहायक 17, स्वास्थ्य सेवक 141, स्वास्थ्य सहायक महिला के 17, स्वास्थ्य सेवक महिला के 290 सहित अन्य कर्मचारियों के पद रिक्त है.

    बार-बार पदों को भरने की मांग की जा रही है. इसके बाद भी पद नहीं भरे जा रहे हैं. अमरावती जिल परिषद स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत 59 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 65 आयुर्वेदिक अस्पताल, 18 एलोपैथी अस्पताल, 341 स्वास्थ्य उपकेंद्र है. इनमें डॉक्टर सहित अन्य कर्मचारियों के पद स्वीकृत किए गए हैं.

    स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित

    इससे स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही है. इसका खामियाजा ग्रामीण भाग में रहने वाले लोगों को उठाना पड़ रहा है. केंद्रों में डॉक्टर और अन्य कर्मचारी नहीं होने से लोगों का अच्छा उपचार नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में लोग निजी अस्पताल में उपचार कराने के लिए मजबूर हैं. इससे उन्हें आर्थिक चपत भी लग रही है.