Election Duty

Loading

अमरावती. लोकसभा चुनाव के लिए आवश्यक जनशक्ति जुटाने के लिए सभी सरकारी विभाग के कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी सौंपी गई है. इसके लिए जिले के सभी सरकारी विभागों के हजारों कर्मचारियों को चुनाव कर्मी के रूप में नियुक्त किया गया है. इनमें 1,577 कर्मचारियों ने चुनाव ड्यूटी से छूट के लिए निर्वाचन विभाग में आवेदन किया था. इन आवेदन का सत्यापन करने के बाद इनमें से 716 कर्मचारियों की मांग स्वीकार कर उन्हें ड्यूटी से मुक्त कर दिया गया है. वहीं शेष 861 कर्मचारियों के आवेदन नामंजूर किए हैं.

861 आवेदन खारिज कर दिए गए
जिले में 26 अप्रैल को मतदान होना है और 4 जून को मतगणना होगी. इन दोनों चुनाव कार्यों के लिए जिले में करीब 13 हजार कर्मचारियों की सूची तैयार कर ली गई है और उन्हें चुनाव कार्य के आदेश भी दे दिए गए हैं. लेकिन, इनमें से अधिकतर कर्मचारियों को बीमारी, घरेलू समस्या, शादी और विभिन्न कारणों से ड्यूटी में दिक्कतों और कर्मचारियों पर डबल ड्यूटी लगाने के बारे में विभाग को 1 हजार 577 आवेदन प्राप्त हुए थे. इसमें 537 केंद्र प्रमुखों के साथ 706 और 334 सहायक कर्मचारी शामिल हैं. इस आवेदन की सत्यता की जांच के बाद 162 केंद्रीय अध्यक्ष, 167 प्रथम मतदान पदाधिकारी और 387 अन्य पदाधिकारियों समेत कुल 716 कर्मचारियों को कार्यमुक्त कर दिया गया है. लेकिन इनमें से 861 आवेदन खारिज कर दिए गए हैं.

40 दिन में 24,191 मतदाता बढ़े
लोकसभा की अंतिम मतदाता सूची 23 जनवरी को प्रकाशित की गई थी. इसके बाद भी मतदाता पंजीयन की प्रक्रिया चल रही थी, इसलिए 3 मार्च तक हुए रजिस्ट्रेशन के बाद पूरकसूची घोषित की गई है. इन 40 दिनों में अंतिम मतदाता सूची में 24 हजार 191 मतदाता बढ़े हैं और मतदाताओं की संख्या 24 लाख 23 हजार 474 तक पहुंच गई है.

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग के आदेश पर मतदाता सूची कार्यक्रम शुरू किया गया. 23 जनवरी को अमरावती लोकसभा के लिए 18 लाख 14 हजार 878 मतदाताओं और वर्धा निर्वाचन क्षेत्र में 5 लाख 84 हजार 405 मतदाताओं की कुल जिले की 23 लाख 99 हजार 283 मतदाताओं की अंतिम सूची प्रसिद्ध की गई थी. लेकिन इसके बाद मतदाता पंजीयन की प्रक्रिया शुरू रखते हुए नामांकन प्रक्रिया शुरू होने तक मतदाता पंजीयन का आह्वान किया गया था जिससे 28 फरवरी तक मतदाताओं का पंजीयन किया गया. 3 मार्च को नए से पंजीयन करनेवाले मतदाताओं की सूची घोषित की गई जिसमें अमरावती लोकसभा क्षेत्र में 19 हजार 970 मतदाता बढ़े हैं. इसमें 9 हजार 154 पुरुष, 10 हजार 814 महिलाएं और 2 तृतीय पंथी मतदाता शामिल हैं. वर्धा लोकसभा क्षेत्र में 4 हजार 221 मतदाता जुड़ने से जिले में 24 हजार 191 मतदाता बढ़े है. है. इसमें 11 हजार 2 पुरुष, 13 हजार 187 महिला और 2 तृतीय पंथी के मतदाता शामिल हैं.