Amravati ZP

Loading

अमरावती. जिला परिषद के विभिन्न विभागों में काम करते समय माता, पिता या पति के अनुकंपा आधार पर उत्तराधिकारियों को नौकरी दी जाती है. तदनुसार जिला परिषद में समूह ‘C’ और समूह ‘D’ के विभिन्न पदों के लिए जिला परिषद में कुल रिक्त पदों में से 20 प्रतिशत का चयन किया गया है.

विभिन्न पदों पर हुई नियुक्ति

जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीता मोहपात्रा की अध्यक्षता एवं सामान्य प्रशासन विभाग के डिप्यूटी सीईओ डॉ. कैलास घोडके की मौजूदगी में अनुकंपा के आधार पर रिक्त पद के लिए भर्ती प्रक्रिया पंजाबराव देशमुख सभागार में ली गई. भर्ती प्रक्रिया के लिए जिले भर से कुल 99 योग्य उम्मीदवारों को बुलाया गया था. तदनुसार, अनुकंपा नियुक्ति के लिए संबंधित अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता के अनुसार दस्तावेजों के सत्यापन के बाद जिला परिषद के विभिन्न विभागों में रिक्त पदों के लिए 99 पात्र अभ्यर्थियों का चयन काउंसलिंग के माध्यम से किया गया है. इसमें सिविल इंजीनियर सहायक, कनिष्ठ सहायक लेखा, प्रयोगशाला तकनीशियन, स्वास्थ्य सेवक पुरुष, वरिष्ठ सहायक लिपिक, विस्तार अधिकारी सांख्यिकी, आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक, औषधि निर्माण अधिकारी, संविदा ग्राम सेवक, कनिष्ठ अभियंता निर्माण, कनिष्ठ अभियंता जल आपूर्ति के पद, परिचारक आदि शामिल किए गए हैं. 

अनुकंपा भर्ती के लिए सहायक प्रशासन अधिकारी नीलेश तालान, कनिष्ठ प्रशासन अधिकारी पंकज गुल्हाने, कनिष्ठ प्रशासन अधिकारी श्रीकांत मेश्राम, कनिष्ठ प्रशासन गजानन कोरडे, कनिष्ठ सहायक राहुल रायबोले, निशांत तायडे, सुजीत गावंडे, सतीश पवार, समक्ष चंदुरे, राजू गाडे आदि ने सहयोग किया. जल्द ही सभी को नियुक्ति पत्र दिए जाने की जानकारी सामान्य प्रशासन विभाग के डिप्टी सीईओ डा. कैलास घोडके ने दी.

ऐसी अनुकंपा नियुक्तियां मिलीं

सिविल इंजीनियर सहायक-08, कनिष्ठ सहायक लेखा-01, प्रयोग शाला तकनीशियन-1, स्वास्थ्य सेवा पुरुष-19, वरिष्ठ सहायक लिपिक-02, विस्तार अधिकारी सांख्यिकी-02, आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक-02, औषधि निर्माण अधिकारी-02, संविदा ग्राम सेवक – 18, कनिष्ठ अभियंता निर्माण-01, कनिष्ठ अभियंता जल आपूर्ति-04 नियुक्त किए गए हैं.