
वरुड. तहसील के कुरली के पेट्रोल पंप के सामने एक खडे ट्रक पर दूसरा ट्रक टकरा जाने से हुई दुर्घटना में एक की मौत हुई है. यह घटना गुरूवार को तडके दो बजे घटी. मृतक ट्रक ड्राइवर मुकेश दिनेश करुले (36, टाकरखेडा मोरे) है.
केबीन चकनाचुर, टायर फटे
अंजनगाव सुर्जी से तुअर के बोरे ले जा रहा ट्रक (एमएच 28 एपी 7805) ड्राइवर ने गुरुवार की तडके नागपुर रोड पर कुरली के पास पेट्रोल पंप के सामने पार्क किया. इस समय नागपुर से केले ले जा रहा ट्रक (एमएच 27 बीएक्स 3306) के चालक का नियंत्रण छूटने से खडे ट्रक से टकरा गया. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि केले के ट्रक का केबीन चकनाचुर हो गया तथा खडे तुअर के ट्रक के चक्के अलग होकर फट गए.
घटना के पश्चात मृतक मुकेश करुले का शव पीएम के लिए ग्रामिण अस्पताल भेजा गया. शिकायतकर्ता बंडू मुखदेव घाटे (50, एकलारा) की शिकायत पर आरोपी देवानंद सोनार (40, टाकरखेडा मोरे, अंजनगाव सुर्जी) पर मामला दर्ज किया है. घटना की जांच थानेदार प्रदीप चौगांवकर के मार्गदर्शन में सहाय्यक पुलिस निरीक्षक हेमंत चौधरी, मिलींद चौधरी, निरंजन उकंडे कर रहे है.