Amravati APMC, Yashomati Thakur

Loading

अमरावती. विदर्भ की एक महत्वपूर्ण बड़ी कृषि उत्पन्न बाजार समिति के चुनाव में सहकार पैनल ने विरोधियों का पूरा सुपड़ा साफ कर दिया. पूर्व पालकमंत्री विधायक यशोमति ठाकुर के नेतृत्व में लड़ा गया चुनाव कि सभी 18 सीटों पर उन्होंने अपना दबदबा कायम रखा. इस तरह अमरावती सहित अन्य पांच बाजार समिति पर भी महाविकास आघाड़ी ने अपना दबदबा कायम रखा. संपन्न हुए 6 बाजार समिति में सहकार व मविआ को मिली एकतरफा सफलता  के पश्चात दूसरे चरण में रविवार को 6 बाजार समिति के चुनाव होने जा रहे हैं. इन मंडियों के चुनाव में कौन बाजी मारता है, उस पर सबकी नजरें लगी है.

एकसूत्री सहकार पैनल का कब्जा

काफी प्रतिष्ठा का मुद्दा बन चुका अमरावती कृषि उत्पन्न बाजार समिति के चुनाव की मतगणना पश्चात घोषित नतीजों में सभी 18 सीटों पर सहकार पैनल ने कब्जा कर लिया. इस चुनाव में मुख्य रूप से सहकार पैनल, शेतकरी पैनल तथा बलीराजा पैनल चुनाव मैदान में उतरे थे. आखिरी समय तक सहकार तथा शेतकरी पैनल के बीच चुनाव प्रतिष्ठा का बन चुका था. सहकार पैनल का प्रमुखता से नेतृत्व विधायक यशोमति ठाकुर ने किया. वहीं पर शेतकरी पैनल के सूत्रधार विधायक रवि राणा, भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष निवेदिता चौधरी, शहर अध्यक्ष किरण पातुरकर, सहकार नेता प्रकाश साबले व अन्य के हाथ में था. चुनाव में रवि राणा के बड़े भाई सुनील राणा स्वयं चुनाव मैदान में उतरे थे. इससे यह चुनाव काफी दिलचस्प हो गया था, लेकिन सुनील राणा को पराजय का सामना करना पड़ा. सरकार क्षेत्र में राजकीय प्रवेश हेतु बाजार समिति में चुनाव में उतरे रवि राणा ने चुनाव प्रचार में काफी एड़ी चोटी का जोर लगाया था. लेकिन सफलता नहीं मिली. शहर के राजकीय क्षेत्र में सबसे बड़ा धक्का विरोधियों को एक भी सीट हाथ नहीं लगने से आश्चर्य चकित है. बाजार समिति के चुनाव नतीजों से आगामी चुनाव को लेकर शहर में तर्क वितर्क लगाया जा रहा है.

चुनाव के विजयी उम्मीदवार

चुनाव में अनुसूचित जाती, जनजाति प्रवर्ग के मिलिंद तायडे (351), सहकारी संस्था इतर मागास वर्ग (ओबीसी) में प्रकाश कालबांडे (554), सर्वसाधारण में प्रवीण अलसपुरे (471), श्रीकांत बोंडे (424), सहकारी संस्था महिला रेखा कोकाटे (591), अलका देशमुख (553), विमुक्त जाती, भटक्या जमाती में सतीश गोटे (568), अडते तथा व्यापारी वर्ग से प्रमोद इंगोले (444), राजेश पाटील (445), हमाल, मापारी वर्ग से बंडू वानखडे (231), सेवा सहकारी सर्वसाधारण संतोष इंगोले (555), किशोर चांगोले (521), आशुतोष देशमुख (502), नाना नागमोते (483), भैय्यासाहेब निर्मल (526), प्रताप भुयार (539), हरिश मोरे (510), आर्थिक दुर्बल घटक से राम खरबडे (469) विजयी हुए.

बारिश में मनाया जल्लोष

पूरे परिणाम की घोषणा होने के पश्चात मतगणना स्थल पर विजयी उम्मीदवारों के समर्थकों ने जोरदार नारेबाजी कर जल्लोष मनाया. गुलाल उड़ाकर फटाके की आतिशबाजी की गई. इस समय यशोमति ठाकुर, प्रीति बंड, मिलिंद चिमोटे, विलास इंगोले, सुनील वर्हाडे व अन्य शामिल हुए. यहां से सभी यशोमति ठाकुर के गणेडीवाल लेआऊट स्थित निवासस्थान पर पहुंचे. वहां पर भी जीत का जश्न मनाया गया. उस समय वर्षा होने के बावजूद कार्यकर्ताओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आयी.  सभी विजयी उम्मीदवार, कांग्रेस पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

आज 6 बाजार समिति के चुनाव

जिले में कुल 12 कृषि उत्पन्न बाजार समितियां है. उसमें से 6 बाजार समिति के चुनाव संपन्न हो चुके हैं. शेष  6 बाजार समिति के चुनाव रविवार 30 अप्रैल को होने जा रहे हैं. इसमें धामणगांव रेलवे, चांदूर बाजार, वरुड, दर्यापुर, अचलपुर तथा धारणी का समावेश है. शाम को ही मतगणना होगी तथा रात तक चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे.