
अमरावती. एफवीएम कंपनी में आर्थिक निवेश कर माह में 6 फीसदी ब्याज मिलने की बात कहकर आरोपी ने मोर्शी के एक युवक को 5.30 लाख से ठगने का मामला सामने आया है. शिकायत पर मोर्शी पुलिस ने आरोपी स्वप्नील उर्फ विवेक मधुकर घोरमाडे के खिलाफ शिकायत दर्ज की है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार मोर्शी के असरानी लेआउट निवासी उद्धव विनोदराव मोरे (30) खेती कार्य करते हैं. उन्होंने 31 दिसंबर 2019 को गजानन कालोनी निवासी स्वप्नील उर्फ विवेक मधुकर घोरमाडे के कहने पर एफवीएम एडवायजरी कंपनी में रुपयों का निवेश कर हर माह 6 प्रतिशत ब्याज देने की बात कही.
मोरे ने 5 लाख 30 हजार रुपए का निवेश किया था. लेकिन दो वर्ष होने के बावजूद कंपनी द्वारा ना ब्याज और रकम का भी स्वप्नील ने हिसाब नहीं दिया. मोरे ने आरोपी स्वप्नील घोरमाडे के खिलाफ मोर्शी थाने में शिकायत दर्ज की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 406, 420 के तहत मामला दर्ज किया है.