corruption
File Photo

    Loading

    – दीपक घाटे-त्रिदीप

    अचलपुर: मेलघाट में तेरा वने योजना के तहत एलईडी व हाइमास्ट के काम में भारी भ्रष्टाचार होने का आरोप मनसे जिला उपाध्यक्ष प्रीतेश अवघड़ ने लगाया है. इस संदर्भ में उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को पत्र देकर जांच की मांग की है, जांच में आनाकानी किए जाने पर मनसे कार्यकर्ताओं ने आंदोलन की चेतावनी दी.

    जिस पर जिला परिषद समाज कल्याण के निरीक्षक ने जांच रिपोर्ट में काम प्रारूप के अनुसार न होने के तथ्य उजागर किए. जबकि शासकीय तंत्रशिक्षण महाविद्यालय की जांच रिपोर्ट में काम प्रारूप के अनुसार किए जाने की बात कही गई है. दोनों रिपोर्ट में अंतर होने से जांच रिपोर्ट ही अब संदेह के घेरे में है.

     लोगों के मकानों पर टांगे हाइमास्ट

    समाज कल्याण विभाग की ओर से मेलघाट वन क्षेत्र के तहत आने वाली ग्राम पंचायतों में तेरा वने योजना से सौर हाइमाक्स लाईट लगाए गए. इसके लिए प्रस्ताव लेकर मंजूरी दी गई. इसमें चिखलदरा और धारणी की ग्राम पंचायतों का समावेश रहा, लेकिन इस काम में भारी पैमान पर आर्थिक अनियमितता होने की शिकायत मनसे जिला उपाध्यक्ष ने की. उन्होंने बताया कि मेलघाट के चिखलदरा व धारणी तहसील के सेमाडोह, बोरिखेड़ा ,चुरणी, नागापुर, गौरखेड़ा बाजार,बोबदो, भोकरबर्डी, सावलीखेड़ा, दीया, जाम्बु इन गांवों में यह एलईडी हाइमास्ट लाईट लगाए गए.

    इसके लिए जंग विरोधक धातू के पोल अपेक्षित थे, लेकिन इन गांवों में लोहे के पोल लगाए गए. कई गांवों में तो पोल तक नहीं लगाए गए. बल्कि लोगों की झोपड़ियों पर ही यह हाइमास्ट टांग दिए गए हैं. यह हाइमास्ट लाईट भी इस्टिमेट के अनुसार नहीं है. इसलिए इस काम की जांच होना आवश्यक है. ऐसे में इस मामले में जांच तकनीकी विषेशज्ञों माध्यम से की जाने की मांग मनसे ने शिक्षण सहसंघचालक से की है. 

    तकनीकी विशेष से करवाई जांच

    मेलघाट में तेरा वने के तहत तकनीकी अधिकारी से जांच करवाई गई. जो तथ्य हमें मिले, उसकी रिपोर्ट समाज कल्याण विभाग को सौंपी गई. -आरपी बोरकर, प्राचार्य शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय

    एक सप्ताह में पता लगेगी सच्चाई

     तेरा वने काम के संदर्भ में शिकायत मिली है. इसकी जांच के लिए संबंधित एजेंसी के पास आवेदन किया गया है. उन्हें स्मरण पत्र भी दिया गया. एक सप्ताह में जांच होने के बाद ही सच्चाई पता चलेगी. -सुधीर जीरापुरे, समाज कल्याण अधिकारी 

    जांच में आनाकानी पर करेंगे आंदोलन 

    तेरा वने योजना का काम इस्टीमेट के अनुसार नहीं हुआ है. फिर भी शासकीय तकनीकी महाविद्यालय की जांच रिपोर्ट पाजिटिव दी गई है. इस मामले में सक्षम अधिकारी से जांच करने की जरूरत है. टालमटोल किए जाने पर हम आंदोलन करेंगे.  -प्रितेश अवघड़, मनसे जिला उपाध्यक्ष