ठिठुरने लगा जिला, पारा 11 डीग्री पर लुढ़का

Loading

अमरावती.  जिले में ठंड अब जोर पकड़ने लगी है. सोमवार को जिले का तापमान 11. 1 डिग्री पर लुढ़क गया. पूरे दिन ठिठुरन होने से लोग शाल, स्वेटर, मफलर से लैस रहे. रात के समय में जलने वाले अलाव लोग  दिन में भी जलाने पर मजबूर रहे. ग्रामीण क्षेत्रों में रबी की फसलों की सिंचाई जारी होने से यह ठंड का असर और अधिक रहा. रबी की फसलों के लिए ठंड पोषक मानी जा रही है.

सबसे ठंड़ा दिन

शहर में सबेरे से कड़ाके की ठंड़ महसूस की गई. दोपहर में भी धूप के बावजूद लोग ठिठुरते रहे. शाम 5.30 बजे से अंधेरा छा गया ठंड और तेज हो गई. वहीं सातपुड़ा पर्वत श्रृंखलाओं के बिच बसे जिले के मेलघाट क्षेत्र में भी ठंड का कहर जारी है. धारणी तहसील के दुर्गम गांव में कोलखास, रानिगांव, सेमाडोह में रात के समय  पारा 6 डिग्री तक लुढ़ने से लोग कांपते रहे. मौसम का यह सबसे ठंडा दिन रहा.