
तिवसा. शिवसेना के तिवसा शहर प्रमुख अमोल पाटिल हत्याकांड में तत्काल गिरफ्तार चारों हत्यारों का कोर्ट से सोमवार को 5 जुलाई तक पुलिस रिमांड मिला है. चारों ने हत्या कबूली है.
फरार आरोपी पकड़ाया
एक फरार आरोपी गुणवंत उमप (30, कमलापुर) को राहटगांव के पास सोमवार दोपहर अरेस्ट कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपियों में संदीप रामदास ढोबाले (42 वर्ष), प्रवीण रामदास ढोबाले, प्रवीण उर्फ अविनाश एकनाथ पांडे (30 वर्ष), रूपेश उर्फ अंकुश रमेश घागरे (22 वर्ष) सभी निवासी तिवसा है.
उपविभागीय पुलिस अधिकारी जितेंद्र जाधव के मार्गदर्शन में तिवसा थानेदार रिता उईके जांच कर रहे है. पूरानी रंजिश को लेकर शनिवार की रात आशिर्वाद बियर बार के सामने आंखों में मिर्च पाऊडर डालकर अमोल पाटिल की हत्या की थी.