Blackmail
Representational Pic

Loading

अमरावती. एक महिला मित्र ने युवक को ब्लैकमेल कर अब तक 12.60 लाख ले लिए. इसके बावजूद भी और रुपयों की मांग कर रही है, जिससे त्रस्त युवक ने राजापेठ थाने में शिकायत दर्ज की.

पुलिस सूत्रों के अनुसार अमरावती निवासी ओंकार तुलसीराम बिटने निजी कार्यालय में कार्य करते है. एक वर्ष पहले उसकी आरोपी महिला से पहचान हुई. पहचान दोस्ती में बदली, बाद में दोनों मिलने लगे. जिसका लाभ उठाते हुए महिला ने ओंकार बिटने को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. अन्यथा पुलिस थाने में शिकायत देने की बात की. ओंकार ने अब तक आरोपी महिला को 12 लाख 60 हजार रुपए दिए. लेकिन फिर आरोपी महिला अधिक रुपयों की मांग करने लगी.

ओंकार ने आरोपी महिला को स्टैम्प पेपर पर लिखकर 2 लाख रूपए देने की बात कही और इसके बाद मुझे ब्लैकमेल नहीं करने को कहा. लेकिन युवती ने ओंकार से मिलकर वह 2 लाख रुपए, उसका पैकेट, पैकेट में रखे आईडी कार्ड भी लिए और स्टैम्प पेपर भी फाड़कर फेंक दिया. राजापेठ पुलिस ने महिला व उसके एक परिचित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.