
अमरावती. ट्रिपल सीट मोटर साइकिल तेज रफ्तार दौड़ाते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटनाग्रस्त में बाइक सवार रियान शेख अब्दुल कादर (30, हबीब नगर)की मौत हो गई. जबकि चालक अनिस शेख व अज्जू भोसले घायल हो गया. यह दुर्घटना फ्रेजरपुरा क्षेत्र के पोहरा रोड ठाकुर रेस्टोरेंट-लॉज के सामने टर्निंग प्वाइंट पर हुई.
सिर पर लगी थी चोट
फ्रेजरपुरा पुलिस सूत्रों के अनुसार अनीश शेख (हबीब नगर) अपने दोस्त रियान शेख और अज्जू भोसले के साथ पोहरा से अमरावती की ओर ट्रिपल सीट जा रहा था. पहले तीनों ने मिलकर एक ढाबे पर खाना खाया. रात 9.30 बजे तीनों मोटर साइकिल (एमएच-14/सीएक्स- 8598) से लौट रहे थे. अनीश शेख ने काफी रफ्तार से मोटर साइकिल चलाई.
इसी दौरान टर्निंग प्वाइंट पर मोटर साइकिल का नियंत्रण छुट जाने से सडक किनारे उतरकर खाई में गिर गई. जिसके कारण अज्जू भोसले, रियान शेख और अनीश शेख घायल हो गए. लोगों की मदद से तीनों युवकों को जिला इस्पताल लाया गया. सिर पर चोट लगने के कारण रियाज शेख की उपचार के दौरान मौत हो गई. सूचना पर फ्रेजरपुरा पुलिस घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने मामला दर्ज किया है.