Anandrao Adsul Case Updates : Troubles increase for Shiv Sena leader Anandrao Adsul, court rejects anticipatory bail plea in money laundering case
File

    Loading

    मुंबई: मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में जांच के दायरे में आए शिवसेना नेता आनंदराव अडसूल की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं। बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) ने पूर्व सांसद आनंदराव अडसुल (Former MP Anandrao Adsul) की अग्रिम जमानत याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी है।

    एएनआई के अनुसार, बॉम्बे हाईकोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिवसेना के पूर्व सांसद आनंदराव अडसुल की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। 

    इससे पहले अडसुल ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर इस मामले और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जारी समन को चुनौती दी थी। निदेशालय ने अडसुल को पूछताछ के लिए पेश होने के वास्ते सम्मन जारी किए हैं। 

    खबर है कि, मामला सिटी को-ऑपरेटिव बैंक फ्रॉड के एक मामले से जुड़ा है जिसकी जांच ईडी कर रही है। इस मामले में ईडी अड़सुल का भी बयान दर्ज करना चाहती है जिसके चलते उन्हें ईडी समन जारी कर तलब कर चुकी है।