Muslim society should be given immediate reservation in government jobs

    Loading

    औरंगाबाद. सरकारी नौकरियों सहित शिक्षा में मुस्लिम समाज को 5 प्रतिशत आरक्षण (Reservation) देने की मांग महाराष्ट्र जनजागरण समिति एवं मुस्लिम आरक्षण कृति समिति के पदाधिकारियों ने विभागीय आयुक्त द्वारा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) के नाम ज्ञापन भेजकर की। 

    ज्ञापन में दोनों संगठनाओं ने बताया कि रोजगार, उच्च शिक्षा न मिलने के कारण मुस्लिम समाज हर क्षेत्र में पिछड़ा है। समाज को मुख्य प्रवाह में लाने के लिए नौकरी व शिक्षा में 5 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग सीएम ठाकरे से की गई। मौलाना आजाद महामंडल द्वारा दिया जानेवाला कर्ज 25 लाख रुपए तक करें। हर जिले में छात्रावास निर्माण करें आदि मांगे भी ज्ञापन में की गई। 

    जनजागरण समिति ने ज्ञापन बताया कि सरकार द्वारा नियुक्त किए गए केन्द्रीय व राज्य आयोग एवं कमिशन ने अल्पसंख्यक विशेषकर मुस्लिम समाज को आरक्षण देने की रिपोर्ट सौंपकर सालों गुजर गए। इससे पूर्व राज्य की तत्कालीन आघाडी सरकार ने अल्पसंख्यक समाज को दिया हुआ आरक्षण नौकरी सहित बहाल करने की मांग ज्ञापन में की गई। जनजागरण समिति ने चेताया कि मुस्लिम समाज को आरक्षण देने का निर्णय जल्द न लेने पर 1 जुलाई से लोकतंत्र मार्ग से आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन पर महाराष्ट्र जनजागरण समिति के अध्यक्ष मोहसीन अहमद, चरणसिंह गुलाटी, फजल उल्लाह खान, शेख मुनाफ, मिर्जा अलीम बेग, वीवी देशमुख, मोहम्मद जकिरोददीन, एजाज जैदी, अजमल खान आदि के हस्ताक्षर है। वहीं, मुस्लिम आरक्षण समिति द्वारा विभागीय आयुक्त को सौंपे गए ज्ञापन पर एड. अभय टाकसाल, सैयद अजीम, फिरोज खान, के.ए.पठान, शेख वाहेद, शेख बब्बू, शेख अनिस, अब्दुल मुहिब आदि के हस्ताक्षर है।