india corona
File Photo

    Loading

    • 583 टेस्टिंग के बाद मिले कोरोना 160 नए मरीज 
    • अब जिले में है 2121

    भंडारा : जिले में सोमवार को 585 व्यक्तियों की कोरोना जांच की गयी. जिसमें 160 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. वहीं राहत की बात रही कि लंबे समय बाद में पहली बार डिस्चार्ज होने वाले मरीजों का आंकड़ा यह न मरीजों की तुलना में अधिक है. सोमवार को ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 225 है.

    जिला स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि  वर्तमान में भंडारा जिले में अब 2121 एक्टिव मरीज हैं. जब से कोरोना का दौर आरंभ हुआ है, अब तक 05 लाख 15 हजार 704 लोगों की जांच की जा चुकी है. इसमें पॉजिटिव मरीजों की संख्या 63281 है. जबकि अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या 60026 है. जिले में  मरीज के ठीक होने की दर 94.86 प्रतिशत है.

    सोमवार को कोरोना के पाजिटिव मरीज में भंडारा तहसील से 76, मोहाडी तहसील से 32, तुमसर तहसील से 14, पवनी तहसील से 4, लाखनी तहसील से 24, साकोली तहसील से 9 एवं लाखांदुर तहसील 1 मरीज का समावेश है.  जिलाधिकारी संदीप कदम ने निर्देश दिए हैं कि सरकारी व निजी अस्पतालों में बाह्य रोगी विभाग में आने वाले किसी भी बुखार के मरीजों का कोविड टेस्ट किया जाए.