Representative Image
Representative Image

    भंडारा.  भंडारा जिले में रविवार को 8 मरीज ठीक होकर घर लौटे. ठीक हुए मरीजों की संख्या 58,280 हो गई है. जबकि 5 नए कोरोना बाधित मरीज मिले हैं. कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 59,469  है. मरीज ठीक होने का प्रमाण 98 प्रश  है.

      कोरोना पाजिटिव आने वालों में तुमसर तहसील 01,  लाखनी तहसील 01 एवं  साकोली तहसील में 3 मरीजों का समावेश है. अब तक 58,280 मरीज ठीक हुए हैं. जिले में अभी कोरोना बाधितों की संख्या 59469 एवं सक्रिय मरीजों की संख्या 63 मरीज है. रविवार को एक भी कोरोना पाजिटिव मरीजों की मृत्यु नहीं हुई. मृत्यु की कुल संख्या 1,126 है.