
अडयाल चीचाल. पवनी तहसील के गोसी खुर्द बांध की ओर जाने वाले चकारा चीचाल मार्ग पर पुल के नीचे बैकवॉटर में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया.यह घटना शुक्रवार, 27 जनवरी की सुबह सामने आई. मृतक 30 से 35 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति है.
इस घटना की सूचना अड्याल पुलिस को मिलते ही पुलिस निरीक्षक सुधीर बोरकुटे, उपनिरीक्षक हरिचंद्र इंगोले, सुभाष मस्के, हर्ष मांढरे, संदीप नवरखेड़े, मधुकर शेंडे, भूमेश्वर शिंगाड़े आदि मौके पर पहुंचे.पुलिस ने बताया कि मृतक के शरीर पर काले रंग की पैंट और हल्के गुलाबी रंग की शर्ट है. मृतक की पीठ में खरोंच और घुटने के नीचे बरमुडा था.
इसलिए प्रारंभिक अनुमान के अनुसार मृतक शौचालय गया होगा और उसका पैर फिसलने से पानी में डूबकर उसकी मौत हो गई होगी.मृतक की शिनाख्त की जा रही है. शव को निजी वाहन से पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल अडयाल भेजा गया है.