Green friendsGreen friends

  • अभा अंनिस व नेफडो का भी सहयोग

Loading

भंडारा. स्काई वाच ग्रुप आफ ग्रीन फ्रेंड्स नेचर आफ लाखनी एंड आल इंडिया अंधविश्वास उन्मूलन समिति तहसील शाखा लाखनी व नेफडो जिला भंडारा ने सोमवार रात 6 से 7 बजे के बीच ग्रीन फ्रेंड्स कार्यालय में टेलिस्कोप व दूरबीन द्वारा 400 वर्ष के बाद बृहस्पति व शनि के दुर्लभ घटना का अवलोकन किया.

इस अवसर पर ग्रीन फ्रेंड्स, अभाअंनिस व नेफडो के जिला सचिव व कार्यकारी अध्यक्ष प्रा. अशोक गायधने ने छात्र व नागरिकों को चार्ट व टेबल के माध्यम से बृहस्पति व शनि के बारे में जानकारी दी.

रात के खगोल विज्ञान, ग्रह, नक्षत्र, सितारे व अन्य ग्रहों के बारे में कई अभिनव बताए. वैज्ञानिक दृष्टिकोण को जागृत किया. बृहस्पति के चार चंद्रमा लो, यूरोपा, कैलिस्टो व गेनीमेड, साथ ही बृहस्पति के शानदार लाल स्थान, शनि के चार-स्तरीय पक्ष व टाइटन के चंद्रमा के बारे में जानकारी दी.

अखिल भारतीय अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति जिला शाखा भंडारा की ओर से आयोजित बाबा ते बाबा अभियान में मुख्य अतिथि के रूप में प्रा. अशोक गायधने ने ग्रहणों के विषय पर ग्रह नक्षत्र, ज्योतिष व अंधविश्वास पर ऑनलाइन अभ्यास मार्गदर्शन दिया.

इस अवसर पर ग्रीनफ्रेंड्स के अध्यक्ष अशोक वैद्य, प्रकृति मित्र पंकज भिवगडे के साथ अथर्व गायधने, छविल रामटेके, अर्णव गायधने, अयान रामटेके, रामन मडामे, साहिल निर्वाण, गौरीश निर्वाण, अथर्व रामटेके, नेहांत निंबार्ते, वेदांत पंचबुद्धे, धीरज नागलवाडे व गजानन गभने उपस्थित थे.