Leopard terror in Bhandara's Lakhandur, goat dies in attack

Loading

भंडारा. 29 सितंबर को आधी रात के करीब डेढ़ बजे लाखांदूर तालुका के मांढल में तेंदुए द्वारा तबेले में बंधी बकरियों पर हमला करने और एक बकरी को मारने की घटना सामने आयी. क्षतिग्रस्त पशुपालक का नाम मांढल निवासी शत्रुघ्न रामजी राऊत है. रोज की तरह शत्रुघ्न राउत बकरियों को तबेले में बांधा था. रात करीब डेढ़ बजे तेंदुए ने तबेले में बंधी बकरियों पर हमला कर दिया और एक बकरी को मार डाला. मारी गई बकरी को खींचकर चुलबंद नदी किनारे लेकर गया.

इस घटना की खबर मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गये. घटना की जानकारी लाखांदूर वन विभाग को दी गई. वन परिक्षेत्र अधिकारी रूपेश गावित के मार्गदर्शन में वन रक्षक जी.डी. हत्ते ने मौके पर पहुंचकर घटना का पंचनामा किया. इस घटना में पशुपालक को 10 हजार का नुकसान हुआ है और पशुपालक सहित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की है.