Gambling Den

Loading

  • लाखांदूर पुलिस की कार्रवाई

लाखांदूर. स्थानीय प्रमुख मार्ग से लगकर सार्वजनिक स्थान पर सरेआम जुआ अड्डा आयोजित कर पैसों के हार जीत की बाजी खेलने की गुप्त खबर पुलिस को मिली. इस खबर के आधार पर लाखांदूर पुलिस ने जुआ अड्डे पर छापा मारकर कुल 6 जुआरियों को रंगेहाथ पकड़कर पुलिस में मामला दर्ज किया है. उक्त कार्रवाई 23 जुलाई को रात 7 बजे के दौरान तहसील के भागड़ी में की गई है.

इस कार्रवाई के तहत स्थानीय भागड़ी निवासी हिरामण बोरकर (37), विलास श्रिराम कोटांगले (29),  भारत पंढरी बोदेले (51), विलास सुधाकर मातेरे (28), दिलीप महादेव मोटघरे (60) व संघपाल ब्रम्हदास चौधरी (35) नामक आरोपियों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज किया गया है. 

पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना के दिन शाम के दौरान घटना के आरोपी अवैध रूप से भागडी के प्रमुख मार्ग से लगकर सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे थे. इस घटना की गुप्त जानकारी पुलिस को दी गई. इस दौरान लाखांदूर के थानेदार रमाकांत कोकाटे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक विलास मुंडे, पुलिस नायक सतिश सिंगणजुडे, सुभाष शहारे, पुलिस अंमलदार अनिल राठोड, टेकचंद बुरडे आदी पुलिस अधिकारी कर्मियों ने जुआ अड्डे पर छापा मारा.

इस दौरान पुलिस ने घटना के 6 आरोपियों को जुआ खेलते रंगेहाथ पकड़कर कुल 2,490 रुपयों का माल जब्त कर मामला दर्ज किया है. इस मामले की आगे की जांच थानेदार रमाकांत कोकाटे के मार्गदर्शन में पुलिस नाईक सतीश सिंगनजुडे व पुलिस अंमलदार अनिल राठोड कर रहे हैं.