Mass Suicide: In Chhattisgarh, a mother took a terrible step, committed suicide along with her five daughters
Representative Picture

    Loading

    • माडगी वैनगंगा नदी पुल पर की घटना 

    तुमसर. स्थानीय आयटीआय प्रशिक्षण शिक्षण संस्था में अध्ययनरत विदयार्थी ने आयटीआय परीक्षा में फेल होने की वजह से माडगी के वैनगंगा नदी पुल पर से छलांग लगाकर आत्महत्या करने की घटना रविवार 20 फरवरी को सुबह 10 बजे के दौरान सामने आयी. अनुराग विजय गायधने (20) शहर वार्ड तुमसर ऐसा आत्महत्या करनेवाले विदयार्थी का नाम है. 

    प्राप्त जानकारी के अनुसार तुमसर के एक आयटीआय प्रशिक्षण संस्था में अध्यसनरत होनेवाला अनुराग गायधने यह आयटीआय परिक्षा में फेल होने की वजह से वह घर में चिंता में रह रहा था. इस दौरान 20 फरवरी को उसने सुबह 10 बजे के दौरान माडगी वैनगंगा नदी के पुल पर छलांग लगाकर आत्महत्या करने की जानकारी सामने आयी है.  

    समाचार लिखे जाने तक पुलिस द्वारा अनुराग की खोजबीन शुरू थी. मृतक अनुराग गायधने का शव नहीं मिला था. आगे की जांच देव्हाडी पुलिस थाना के पुलिस उपनिरीक्षक तुकाराम गभने के मार्गदर्शन में देव्हाडी पुलिस कर रही है.