पीड़ितों को न्याय मिलने तक जारी रखेंगे अनशन, देव्हाडी में 4 थे दिन भी शुरु रहा आंदोलन

    Loading

    तुमसर. समीपस्थ देव्हाडी में घरकुल पीड़ितों की ओर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने हेतू महिला ग्रा.पं. सदस्या कुंदा बोरकर द्वारा शुरु किया गया अनशन 4 थे भी जारी था. ग्राम देव्हाड़ी के 152 गरीब जरूरतमंद लोगों का नाम घरकुल की सूची में से कांटे जाने से संतप्त महिला द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से 24 मार्च से अनशन शुरु किया गया था.

    अनशन कर्ता बोरकर ने कहा कि, जब तक पीड़ितों को न्याय नहीं दिया जाता है तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. जिला प्रशासन के अधिकारी एवं विधायक द्वारा अनशन मंडप को भेंट नहीं दी गई है.

    खंडविकास अधिकारी ने भेंट देकर समस्या निवारण करने का आश्वासन दिया. थानेदार ने उनकी मांग को जायज बताते हुए अनशन समाप्त करने का अनुरोध किया.

    पूर्व सांसद शिशुपाल पटले, जिला भाजपा उपाध्यक्ष मुन्ना पुंडे एवं बसपा के नामदेव ठाकरे ने भी अनशन कर्ता को भेंट देकर सहयोग करने का आश्वासन दिया था.

    अनशन मंडप में बोरकर के साथ उर्मिला दमाहे, इरफान सैय्यद, ज्ञानेश्वर बिरणवारे, धनलाल मुटकुरे, शारदा बंधाटे, विमल बोंदरे, शिवप्रसाद लिल्हारे, राधेश्याम लिल्हारे, देवसिंग सव्वालाखे, राजेंद्र मोहने आदि उपस्थित थे.