Accident
Representative Image

Loading

बुलढाणा: महाराष्ट्र के बुलढाणा (Buldhana Road Accident) में सोमवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। सड़क किनारे टीन शेड में सोए मजदूरों को आयशर ट्रक ने रौंद दिया। ट्रक की चपेट में आने से पांच श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हुए है। यह घटना सुबह पांच बजे की बताई जा रही है।  हादसे के बाद ट्रैक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। 

ट्रक ने श्रमिकों को कुचल दिया

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब साढ़े पांच बजे तब हुई जब श्रमिक जिले के वाडनेर भोलजी गांव में निर्माणधीन सर्विस रोड के किनारे अस्थायी झोपड़ियों में सोए हुए थे। उन्होंने कहा कि ट्रक ने श्रमिकों को कुचल दिया।

पांच की मौत, पांच घायल 

अधिकारी ने बताया कि तीन श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई और दो घायलों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि इस हादसे में पांच श्रमिक घायल भी हुए हैं। उन्होंने कहा कि ट्रक का चालक फरार है और मामले में जांच जारी है। 

घायलों का सरकारी अस्पताल में इलाज जारी  

जानकारी के मुताबिक, मृतकों में मोरगढ़ निवासी प्रकाश मकु घांडेकर (26), पंकज तुलशीराम जांबेकर (19), अभिषेक रमेश जांबेकर (18), राजाराम बुडा जांभेकर (30) और मतवली जि. पलामु, झारखंड निवासी गुणीराम भोगाराम (35) शामिल है। वहीं, जख्मियों में मतवली, झारखंड निवासी अक्षय कुमार राम (18), सतपाल कुमार मानसिंगराम (22), मेहसराम रवि (65), आशीष कुमार राम (18) और अमरावती निवासी दीपक पंजी बेलसरे (23 वर्ष) शामिल है और उनका मलकापुर के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।