
बुलढाना. विवाह सामग्री लेकर जा रहे ट्रैक्टर का ट्रेलर अचानक पलट गया. इस ट्रेलर की चपेट में आने से एक की मौत हो गई. यह घटना 15 मई की दोपहर मलकापुर – पांग्रा मार्ग पर घटी. दूसरबीड परिसर के सोयगांव में आयोजित विवाह समारोह में सामग्री लेकर जा रहे ट्रैक्टर से चालक का अचानक संतुलन हट गया. जिससे ट्रैक्टर का ट्रेलर जिले के मलकापुर – पांग्रा मार्ग पर अचानक पलट गया. पलटी हुए ट्रैलर की चपेट में ट्रेलर में सवार एकनाथ कायंदे आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई. इस घटना की जानकारी मिलते ही थानेदार भरत चिरडे, सुभाष गीते तथा अन्य पुलिस कर्मचारियों ने घटना स्थल पर भेंट देकर पंचनामा किया.