६० लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन

चिखली. चिखली नगर पालिका के नगराध्यक्ष प्रिया कुणाल बोंन्द्रे के माध्यम से शहर के विविध क्षेत्रों में प्रभाग निहाय विकास कामों का नियोजनबद्ध विकास का प्रारूप तैयार किये जाने का कहा गया है. इसी के

Loading

चिखली. चिखली नगर पालिका के नगराध्यक्ष प्रिया कुणाल बोंन्द्रे के माध्यम से शहर के विविध क्षेत्रों में प्रभाग निहाय विकास कामों का नियोजनबद्ध विकास का प्रारूप तैयार किये जाने का कहा गया है. इसी के अंतर्गत प्रभाग क्र.१२ में विविध विकास कार्यों के लिए करीबन ६० लाख रुपयों का प्रावधान उपलब्ध कर संबंधित विकास कार्यों का एक भूमिपूजन सम्मेलन शुक्रवार को सुबह ११ बजे गजानन नगर में नगराध्यक्ष प्रिया कुणाल बोंन्द्रे के अध्यक्षता में हुए.

नगराध्यक्षा प्रिया ने इस विकास कार्यों की निधि की परिपूर्ति के लिए जिले के पालकमंत्री डा.संजय कुटे का महत्वपूर्ण सहकार्य मिलने की बात कही है. इसी के साथ चिखली अर्बन के अध्यक्ष सतिष गुप्ता, महाराष्ट्र भाजपा कार्यकारणी सदस्य अ‍ॅड.विजय कोठारी, जेष्ठ भाजपा कार्यकर्ता तथा शि.प्र.म.के अध्यक्ष रामकृष्णदादा शेटे, भाजपा नेते संजय चेके पाटील, युवा नेता कुणाल बोन्द्रे, क्रीड़ा भारती जिला अध्यक्ष राजु व्यास, भाजपा शहर अध्यक्ष सुरेंद्र पांडे, शेख अनिस शेख बुढन, रामदास देव्हडे, शेख करामत, शहेज़ाद अली खान, न.प.गट नेते राजू गवई, न.प.शिक्षण सभापती गोविंद देव्हडे, न.प.सदस्य सुदर्शन खरात, दत्ता सुसर, मंगलाताई झगडे, अनुप महाजन, इनके सहकार्य से विकास कामों की परिपूर्ति के ओर कदम बढ़ने की बात आयोजकों ने कही है.

इस भूमिपूजन के अवसर पर जय बोंन्द्रे, इमरान शेख, शैलेश अंभारे, डॉ.सपकाळ , विनोद सीताफळे, पप्पू पवार, संजय सोळंकी, वामन गरुजी, दत्ता सीताफळे, फकीरा अंभोरे, रामभाऊ साताफळे, मनिष गुरुदासानी, गुंजकर सर, तुकाराम नन्हे, डॉक्टर कोठारी, श्री.बगाडीया, प्रमोद अंभोरे, गजानन बांबल, सतोष शिंगणे, अशोक पडघान, श्री.जामदार, रवि महाजन, दुष्यंत गायकवाड, गुरुराज बिडवे, विजयश्री अंभोरे, सुषमा अंभोरे, मनिषा सीताफळे, शिल्पा गायकवाड, अर्चना सीताफळे, साधना गुंजकर उपस्थिति थी.