
जलगांव जामोद. बारिश का पानी जमा होने के कारण जलगांव जामोद बसस्थानक में चहुओर गंदगी का अंबार लगा है. जिससे यात्रियों का जनस्वास्थ खतरे में आया है. एस टी महामंडल व्दारा बार-बार किराये में बढ़ोतरी की
जलगांव जामोद. बारिश का पानी जमा होने के कारण जलगांव जामोद बसस्थानक में चहुओर गंदगी का अंबार लगा है. जिससे यात्रियों का जनस्वास्थ खतरे में आया है. एस टी महामंडल व्दारा बार-बार किराये में बढ़ोतरी की जाती है. किंतु यात्रियों की सुविधा की ओर अनदेखी की जाती है. बसस्थानक की नियमित रुप से सफाई नहीं होती. जिसमें बारिश से बचने के लिए आवारा कुत्ते व मवेशी बस स्थानक का सहारा लेकर गंदगी करते हैं. यात्रियों को दुर्गंध और अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है. दुर्गंध के कारण यात्रियों को नाक बंद करके बैठना पड़ता है तो सांस लेना दुश्वार हुआ है. जलगांव जामोद डिपो प्रमुख इस समस्या को हल कर यात्रियों की परेशानी दूर करे ऐसी मांग हो रही है.