ओंकार स्पोर्टिंग क्लब पर छापा,15 दिनों में दूसरी बड़ी कार्रवाई

शेगांव (सं). आकोट मार्ग पर स्थित ओंकार स्पोर्टिंग क्लब के बंद रुम में स्पोर्टिंग क्लब की आड़ में चल रहे जुआ अड्डे पर बुलढाणा जिला पुलिस की अपराध शाखा ने छापामारी कर 14 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. इस

Loading

शेगांव (सं). आकोट मार्ग पर स्थित ओंकार स्पोर्टिंग क्लब के बंद रुम में स्पोर्टिंग क्लब की आड़ में चल रहे जुआ अड्डे पर बुलढाणा जिला पुलिस की अपराध शाखा ने छापामारी कर 14 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. इस छापे में पुलिस ने उनके पास से नकद सहित कुल 1,64,940 रु. का माल बरामद किया. बता दें की इस महीने में ओंकार स्पोर्टिंग क्लब पर यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है. विगत माह में 21 जुलाई को भी 48 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया था. जिनके पास से नकद सहित कुल 23 लाख रुपए का माल बरामद किया था.

14 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस के मुताबिक शेगांव के ओंकार स्पोर्टिंग क्लब में अवैध रूप से पैसों की हार-जीत का जुआ चल रहा है इस जानकारी के बाद खबरी को भेज कर तथ्य जानने पर छापा मारा गया. इस मामले में कुल 14 आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गये आरोपियों में प्रमोद धर्मराज सुल, शाम सुभाष कुकडे, सुनिल बाबाराव निले, बिस्मिल्ला खां अकबर खां, दत्तात्रय तेजराव दंदाले, विठ्ठल समाधान भांबेरे, सुनिल उत्तम थारकर, संतोष त्र्यंबक नाईकनवरे, शेख मोहसिन गुलाम मोहम्मद, सुरजलाल भगवतीदीन वर्मा, स्वप्नील अनिल पटवारी, शेख अर्शद शेख दिलदार, मुजफ्फर खाँ जाफर खां, शेख इकबाल शेख दिलदार का समावेश है. यह कार्रवाई बुलढाणा अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक गुलाबराव वाघ, पीएसआइ. मुकुंद देशमुख, पुलिस कर्मी विकास खानजोडे, अताउल्लाह खान, लक्ष्मण कटक, भारत जंगले, केदार फालके, श्रीकांत चिंचोले व विजय मुंढे ने अंजाम दिया.