
मलकापूर. तहसील के नलगंगा व पुर्णा नदी पात्र से जेसीबी की सहाय्यता से रात दिन उत्खनन कर रेती तस्करी की जा रही है. यह रेती के टिले शहर के सरकारी जगहपर जमा हो रहे है. २७ जून को जिलाधिकारी इनके दस्तेने
मलकापूर. तहसील के नलगंगा व पुर्णा नदी पात्र से जेसीबी की सहाय्यता से रात दिन उत्खनन कर रेती तस्करी की जा रही है. यह रेती के टिले शहर के सरकारी जगहपर जमा हो रहे है. २७ जून को जिलाधिकारी इनके दस्तेने शहर में अवैध रुप से लगे रेती के टिले जब्त किए. यह करिबन डांगे इनके आदेश अनुसार जिला खनिकर्म अधिकारी मरबाटे, मंडल अधिकारी पायघन, नायब तहसीलदार राजगुरु इनके दस्ते ने वुंâड रास्ते पर छापा मार कार्रवाई कर करीन ८०० ब्रास के ६ रेती के टिले जब्त किए. इस कार्रवाई से रेती तस्करो में खलबली मची है.