मजदूरों को ले जा रही बोलेरो वैनगंगा किनारे पलटी, 15 मजदूर घायल

    Loading

    •  5 गंभीर गडचिरोली जिला हास्पिटल में दाखिल

    सावली. तहसील की सीमा से बहने वाले वैनगंगा नदी के पुल की रेलिंग को तोडकर छत्तीसगढ के मजदुरों को ले जा रही बोलेरो के पलटी होने से 10 से 15 मजदूर घायल हो गए है. 5 गंभीर घायल मजदुरों को जिला सरकारी अस्पताल गडचिरोली में दाखिल किया गया है.

    आज सुबह चंद्रपुर में मजदुरी के लिए आए छत्तीसगढ के मजदुरों को लेकर बोलेरो वाहन सावली मार्ग से छत्तीसगढ के लिए रवाना हुई थी. इस दौरान वैनगंगा नदी के पास अनियंत्रित वाहन पुल की रेलिंग को तोडती हुई नदी में जा गिरी. किंतु जहां पर वाहन पलटी होकर गिरा वहां पर पानी न होने से बडी अनहोनी टल गई.

    यह देखकर पांच से छह लोगों ने मदद कर मजदुरों को वाहन से बाहर निकाला. सभी घायलों को तुरंत गडचिरोली जिला सरकारी अस्पताल में दाखिल किया गया है. घटना की जानकारी सावली पुलिस को दी है.