corona crisis

    Loading

    • 8 दिनों में हुए 237 कोरोना संक्रमित 

    चंद्रपुर. जनवरी के प्रथम सप्ताह में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ रही है. 1 जनवरी से महज 8 दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 237 हो गई है. इस गति से जिले में कोरोना बाधितों की संख्या बढती रही तो प्रशासन को कुछ सख्त कदम उठाने पड़ सकते है.

    पिछले 24 घंटे में चंद्रपुर जिले में कुल 91 बाधित पाए गए है जो लगभग दो महीने बाद इतनी संख्या में कोरोना बाधित पाए गए है. आज एक बाधित ने कोरोना पर मात की उसे हास्पिटल से छुट्टी दे दी गई. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज मिले संक्रमितों में चंद्रपुर मनपा क्षेत्र के सर्वाधिक 32 रोगी है. इसके अलावा चंद्रपुर तहसील 15, बल्लारपुर 12, भद्रावती 11, ब्रम्हपुरी 1, सिंदेवाही 1, मुल 6, राजुरा 8, चिमूर 3, वरोरा 1 और कोरपना में 1 रोगी मिला है. नागभीड,  सावली, पोंभूर्णा, गोंडपिपरी, जिवती तहसील में एक भी संक्रमित नहीं मिला है.

    जिले में अब तक कुल बाधितों की संख्या  89,123 पर पहुंच गई है. शुरुवात से आज तक ठीक होने वालों की संख्या 87,341 है. वर्तमान में 237 संक्रमितों पर उपचार शुरु है. उपचार के दौरान अब तक 1545 बाधितों की मौत हो चुकी है. पिछले पांच दिनों में ही जिले में 222 कोरोना मरीजों की वृध्दि हुई है.

    पिछले 8 दिनों में जिले में कोरोना मरीज

    दिनांक          संक्रमितों की संख्या 

    8 जनवरी            91

    7 जनवरी            47

    6 जनवरी            41

    5 जनवरी            31

    4 जनवरी            12

    3 जनवरी            7

    2 जनवरी            2

    1 जनवरी             1