
मूल. लोन की किश्त की राशी वसुल कर गिन रहे वसुली एजेंटों को धमकाकर उनसे पैसे वसूलने के बाद भागने का प्रयास कर रहे चार युवकों को मुल पुलिस ने गिरफ्तार किया. घटना रविवार की रात घटी. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
नवभारत विद्यालय के सामने स्पंदनास्फुर्ती फाइनेंस माइक्रो कंपनी है. इस कार्यालय में समीर बंडू बरडे और अतुल पांडुरंग सिंगारे यह वसुली प्रतिनिधि के रूप में कार्यरत थे. यह दोनो कंपनी से लिए लोन के किश्त की राशी वसुल कर वापस लौटने के बाद दोनों पुराने सोमनाथ मंदिर के सामने ओटे पर बैठकर मोबाईल पर हप्ता वसुली की एट्री कर रहे थे. दौरान चार युवकों ने उन्हे घेर लिया. समीर बरडे व अतुल सिंगारे का धमकाकर उनके पास की बैग से 27 हजार रूपए जबरदस्ती छिन लिए. इसके पश्चात अतुल सिंगारे ने उनसे स्वंय को मुक्तता कर रेलवे स्टेशन के पास के पानठेले पर मौजूद कुछ युवकों को यह घटना बतायी.
घटना की जानकारी मिलते ही कुछ युवकों ने घटनास्थल पहुचकर हाथापायी करनेवाले 4 युवकों में से एक युवक को पकडकर मूल पुलिस स्टेशन में इसकी जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही मूल पुलिस ने घटनास्थल पहुचकर युवक को हिरासत में लिया. उनके पास से प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने रविवार रात 11 बजे मूल के कुणाल भिमानंद चिकाटे 25, प्रथम प्रमोद गेडाम 20, साहिल पन्नालाल डोहने 19 व पंकज रविंद्र मोहूर्ले 27 को हिरासत में लिया. आरोपीयों के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया है. जांच के बाद हिरासत में लिए गए युवकों से वसूली गई पूरी रकम बरामद नहीं हो सकी. घटना की आगे की जांच थानेदार सुमित परतेकी के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरिक्षक सतीश बंसोड़, शफी शेख और देवकाते व सहयोगी कर रहे है.