विरुर स्टेशन में गांजा की खेती; ढाई लाख के 37 पौधे जब्त, 1 आरोपी गिरफ्तार

    Loading

    चंद्रपुर. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने राजुरा तहसील के विरुर स्टेशन अंतर्गत लाईनगुडागांव से सटे एक व्यक्त के खेत में बुआई किए गांजा के 37 पौधे जब्त कर लाईनगुडा निवासी भीमराव मडावी (68) को गिरफ्तार किया है. जब्त पौधों की कीमत 2.50 लाख रुपए आंकी है.

    प्राप्त जानकारी के अनुसार विरुर स्टेशन थाना अंतर्गत लाईनगुडा गांव के एक खेत परिसर में गांजा की खेती किए जाने की गुप्त सूचना मिली. इस आधार पर थाने के प्रभारी अधिकारी राहुल चौहान ने टीम के साथ छापा मारा. यह खेत भीमराव मडावी का होने की जानकारी मिली इस आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

    पुलिस ने 20.500 किलो वजन के 37 पौधे जब्त किए है. जिसकी कीमत ढाई लाख रुपए आंकी है. यह कार्रवाई विरुर स्टेशन के प्रभारी अधिकारी राहुल चौहान, नरेश शेंडे, सुरेंद्र काले, रामदास निल्लेवार, प्रवीण जुनघरे, अशोक मडावी, रोशनी घिवे, प्रवीण कांबले, अतुल शहारे आदि ने की है.