corona
File Pic

    Loading

    चंद्रपुर. चंद्रपुर जिले में रविवार को एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला है और ना ही किसी बाधित की मौत हुई है. अब भी जिले में 5 एक्टिव बाधित उपचार लाभ ले रहे हैं. आज चंद्रपुर महानगर पालिका, चद्रपुर, बल्लारपुर, भद्रावती, ब्रह्मपुरी, नागभीड़, सिंदेवाही, मुल, सावली, पोंभूर्णा, गोंडपिपरी, राजुरा, चिमूर, वरोरा, कोरपना और जिवती तहसील में एक भी कोरोना बाधित नहीं मिला है.

    जिले में शुरू से अब तक कुल बाधितों की संख्या 88,882 पर पहुंच गई है. शुरुआत से अब तक कुल 87,334 स्वास्थ्य होकर अपने घरों को जा चुके हैं. उपचार के दौरान 1543 बाधितों की मौत हो चुकी है. जिले में भले कोरोना संक्रमितों की संख्या इकाई में है, किंतु ओमिक्रान को तीसरी लहर के रूप में देखा जा रहा है.

    इसके लिए प्रशासन ने अपनी ओर से तैयारी भी शुरू कर दी है. इसलिए नागरिकों को कोरोना नियम का पालन करते हुए स्वयं और दूसरों को सुरक्षित रखने के लिए किसी प्रकार के लक्षण दिखाई देने पर जांच कराने की अपील की जिलाधीश अजय गुल्हाने की है.