दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस की मुहिम

    Loading

    गड़चांदूर. पिछले कुछ दिनों से चंद्रपुर जिले में शाम के समय अंधेरा छाने के कारण किसानों को अपनी बैलगाडी लेकर मुख्य मार्ग से लौटते समय अन्य वाहनों के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके मद्देनजर गड़चांदूर पुलिस ने बैलगाडियों पर रेडियम स्टीकर लगाने की मुहिम शुरू की गई है. 

    गत दिनों रोड पर बैलगाडी नजर नहीं आने से दो दुर्घटनाएं हो चुकी है. एक दुर्घटना में किसान समेत बैल की मौत हुई है. ऐसी दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसलिए हाल ही में गडचांदूर पुलिस की ओर से मुहिम चलाकर गडचांदूर शहर में खेत परिसर से आ रही बैलगाडियों को रोककर उसमें रेडियम स्टीकर लगाने की मुहिम शुरू की गई है.

    गडचांदूर के पुलिस निरीक्षक सत्यजीत आमले, पुलिस कर्मी सुभाष तिवारी, धर्मराज मुंडे, व्यंकटेश भटलाडे ने उक्त मुहिम में हिस्सा लिया.