School bus driver dies in tiger attack in Chandrapur

Loading

चंद्रपुर. शहर समिपस्थ जूनोना के जंगल में लकडीयां चुनने गए स्कूल बस चालक पर बाघ ने हमला कर दिया. जिसमें बस चालक की मौत हो गई. यह घटना सोमवार 20 नवम्बर की सुबह घटी. मृतक का नाम मनोहर वानी 52 है. मनोहर शहर के दादावाडी विद्यानिकेतन हाइस्कूल में स्कूल बस चालक के तौर पर कार्यरत है. मनोहर बायपास जुनोना रोड के संत तुकाराम चौक आंबेडकर नगर का निवासी है. इस वर्ष बाघ के हमले में 21वां बली है.

शहर के दादावाडी के विद्यानिकेतन हाईस्कूल में स्कूल बस चालक मनोहर वानी यह सोमवार की सुबह जुनोना के जंगल में लकडीयां जलाने हेतु लकडीयां चुनने गया था. इसी बीच शिकार की ताक में बैठे बाघ ने मनोहर पर हमला कर दिया. जिसमें मनोहर की मृत्यु हो गई. मनोहर पिछले 15 वर्ष से बस चालक के रूप में कार्यरत था. 

शनि मंदिर परिसर करिबन 300 से 400 मीटर दूरी पर मनोहर का शव पाया गया. इसकी सूचना मिलते ही आप के राजु कुडे ने घटनास्थल की और दौडे कुडे ने इसकी सूचना वनविभाग को दी. वनविभाग कर्मचारीयो ने शव का पंचनामा किया. परिसर के कुडे व अन्य नागरिकों ने मृतक के परिवार को 25 लाख रूपए की आर्थिक सहायता की मांग की. चर्चा के बाद वनविभाग ने जांच पूर्ण कर आर्थिक सहायता करने का आश्वासन दिया. दौरान जुनोना जंगल में इन दिनों बाघ व तेंदुआ के दर्शन हो रहे है. इसलिए परिसर में 2 पिंजरे लगाकर बाघ का बंदोबस्त करने की मांग की है. इस वर्ष बाघ के हमले में यह 21वां बली है. 

दौरान सरकार ने मनोहर वानी के परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता करने की मांग विद्यानिकेतन के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारीयों ने की है. साथ ही मनोहर वानी श्री जैन सेवा समिती द्वारा संचालित विद्यानिकेतन का कर्मचारी होने के कारण संस्था ने आर्थिक सहायता की मांग महाराष्ट्र राज्य शिक्षक परिषद कॉन्व्हेंट स्कूल विभाग के अध्यक्ष विवेक आंबेकर ने की है.