File Photo
File Photo

    Loading

    चंद्रपुर: बीते चार दिनों से पारे में गिरावट का सिलसिला लगातार जारही है. आज मंगलवार को रात के पारे में 1.8 डिसे की गिरावट होकर यह 9.6 पर आ पहुंचा है. जो कि औसतन न्यूनतम तापमान से 3.4 कम है. इसी वजह से आज सुबह से लेकर दिन भर ठिठुरन महसूस की गई. इस समय पूरा विदर्भ शीतलहर की चपेट में है.

    औद्योगिक क्षेत्र होने से अन्य जिलों के मुकाबले चंद्रपुर का न्यूनतम तापमान थोडा ज्यादा ही रहता है परंतु शीतलहर अपने चरम पर हो तो यहां भी कड़ाके की ठंड महसूस की जाती है. ऐसा ही कुछ नजारा पिछले दो दिनों से देखने को मिल रहा है.

    शीतलहर का असर यह है कि दोपहर 2  से लेकर 4बजे की तेज धूप में जहां खड़े रहने में लोग बचते है वहीं इनदिनों इसी समय लोग धूप के मजे ले रहे है. धूप ठिठुरन से बचाव का काम कर रही है. जैसे छांव में जाना होता है ठिठुरन बढ जाती है.

    सुबह 8 बजे तक जोरदार ठंड का माहौल रहता है जैसे ही सूरज अपनी तपिश देने लगता है इससे ठंड का असर कम होने लगता है. परंतु शाम 5बजे के बाद एक बार फिर सूरज के अस्तचलगामी होते ही ठिठुरन बढने लगती है और ग्रामीण क्षेत्र में शाम होते ही सिंगडिया और अलाव जलने शुरू हो जाते है.