File Photo
File Photo

    Loading

    चंद्रपुर. गोंडपिपरी तहसील के तोहोगांव के गौशाला पर बाघ ने हमला कर दिया जिसमें 6 मवेशियों की मौत हो गई है. यह घटना गुरुवार की रात घटी है. क्रिष्णा गौशाला गोंडपिपरी तोहोगांव सेवा समिति द्वारा गौशाला संचालित है. इस गौशाला में कुल 125 मवेशी है. गुरुवार की रात बाघ ने गौशाला के मवेशियों पर हमला कर दिया.

    घटना की सूचना गौशाला संचालक सचिन चौधरी को मिलते ही उन्होंने धाबा के वन अधिकारी को सूचित किया. तोहोगांव के क्षेत्र सहायक झाडे, वनरक्षक बी.ए. मडावी ने मौके पर पहुंचकर मरे जानवरों का पंचनामा किया. जिसके बाद मवेशियों को दफना दिया गया.

    शिकायत पर जंगल में शिफ्ट हुई गौशाला

    कुछ महीने पूर्व तक यह गौशाला कोठारी के रिहायशी बस्ती में थी. शिकायत मिलने बाद उसे तोहोगांव में जंगल के पास शिफ्ट किया गया. इस खेत को तार का कम्पाउंड है. कंतु रात के समय पर बाघ ने कम्पाउंड के भीतर प्रवेश कर जानवरों पर हमला कर दिया.