india corona update
FILE- PHOTO

    Loading

    नई दिल्ली/मुंबई. जहाँ एक तरफ देश (India) में कोरोना (Corona) का तांडव अपनी चरम पर है। वहीं महाराष्ट्र (Maharashtra) में भी कोरोना अब अपनी डरावनी रफ़्तार से आगे बढ़ रहा है। बीते शनिवार शाम को आई स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में कोरोना के 46,393 नए मामले सामने आए हैं। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना के 30,795 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है। फिलहाल राज्य में कोरोना के नए केस आने के बाद अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 2,79,930 हो चुकी है।

    इस तरह राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के भी 416 मरीज सामने आए हैं। इनमें से 320 की रिपोर्ट कस्तूरबा अस्पताल की लैब से आई है, जबकि बाकी की रिपोर्शेट NIV,पुणे से आई हैं। अब गर हम ओमिक्रॉन के मामलों की बात करें, तो मुंबई से 321, नागपुर से 62, PMC से 13, वर्धा से12, अमरावती से 6, भंडारा और नासिक से 1-1 मरीज़ सामने आए हैं। इस तरह राज्य में अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित कुल 2759 मरीज सामने आ चुके हैं।

    अगर सम्पूर्ण महाराष्ट्र की बात करें तो, बीते 24 घंटों में राज्य में नए मामले मिलने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 74,66,420 और मरने वालों की संख्या 1,42,071 हो गई है। इसके अलावा 30,795 लोग कोरोना मुक्त होने के बाद ठीक होने वालों की संख्या 70,40,618 पर पहुंच गई है। वर्तमान में राज्य में कुल 2,79,930 एक्टिव मरीज है और सभी का इलाज चल रहा है। राज्य में 21,86,124 होम क्वारंटाइन और 3,382 लोग संस्थात्मक क्वारंटाइन में है। राज्य में आज रिकवरी रेट 94.3% और डेथ रेट 1.9% दर्ज किया गया है।

    इसी तरह देश में बीते 24 घंटों में 3 लाख 31 हजार 372 नए कोरोना संक्रमित मिले। इस दौरान 258,320 लाख लोग ठीक हुए, जबकि 520 मरीजों की मौत हुई है। फिलहाल देश में 21.44 लाख से ज्यादा एक्टिव केस दर्ज हैं।