anil parab
File Photo

Loading

मुंबई. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रत्नागिरी जिले के दापोली में एक रिज़ॉर्ट के निर्माण से जुड़े कथित धन शोधन मामले में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल परब के एक सहयोगी के खिलाफ यहां एक विशेष अदालत में सोमवार को आरोपपत्र दाखिल किया। आरोप पत्र परब के सहयोगी सदानंद कदम और पूर्व उपसंभागीय अधिकारी जयराम देशपांडे के खिलाफ दायर किया गया है।

केंद्रीय जांच एजेंसी ने मामले में परब से भी पूछताछ की थी। वह पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता वाले शिवसेना गुट के वरिष्ठ नेता हैं। परब ने इस साल मार्च में मामले को रद्द करने के लिए बंबई उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था और अंतरिम राहत भी मांगी थी कि उनकी याचिका पर सुनवाई पूरी होने तक उनके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाए।

उच्च न्यायालय ने उन्हें गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण प्रदान किया था और मामले की सुनवाई जून के लिए स्थगित कर दी थी। केंद्रीय पर्यावरण और वन मंत्रालय ने परब, साई रिज़ॉर्ट, सी कोंच रिज़ॉर्ट और अन्य के खिलाफ पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में शिकायत दर्ज कराई थी। इसी से धन शोधन का मामला जुड़ा है। (एजेंसी)