
मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Infection) के 8,085 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 60,51,633 हो गई। इसके अलावा 231 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 1,21,804 तक पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। विज्ञप्ति में कहा गया है कि सोमवार शाम के बाद से 24 घंटों के दौरान 8,623 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई, जिसके साथ ही ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 58,09,548 हो गई है।
#Maharashtra #COVID19 Updates for today
*⃣New Cases- 8,085
*⃣Recoveries- 8,623
*⃣Deaths- 231
*⃣Active Cases- 1,17,098
*⃣Total Cases till date – 60,51,633
*⃣Total Recoveries till date – 58,09,548
*⃣Total Deaths till date – 1,21,804
*⃣Total tests till date- 4,13,98,501(1/4)🧵
— PIB in Maharashtra 🇮🇳 (@PIBMumbai) June 29, 2021
विज्ञप्ति में कहा गया है कि महाराष्ट्र में कोविड-19 से उबरने की दर 96 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 2.01 प्रतिशत है। संक्रमण की दर 14.62 प्रतिशत है। राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,17,098 है। (एजेंसी)