दोपहिया समेत सुगंधी तंबाकू जब्त; तस्कर भी गिरफ्तार, कुरखेड़ा पुलिस की कार्रवाई

    Loading

    गड़चिरोली.  कोरची तहसील से प्रतिबंधित सुगंधी तंबाकू की दोपहिया से तस्करी करने गोपनिय जानकारी मिलते ही कुरखेड़ा पुलिस ने जाल बिछाकर दोपहिया वाहन समेत कुल 1 लाख 35 हजार 750 रूपयों का सुगंधी तंबाकू जब्त किया है. वहीं इस मामले में आरमोरी तहसील के डोंगरगांव निवासी राकेश घनश्याम नारदेलवार नामक सुगंधी तंबाकू तस्कर को गिरफ्तार किया गया. यह कार्रवाई गुरूवार को दोपहर 2 बजे के दौरान कुरखेड़ा के टी-पाईंट समीपस्थ की गई. 

      प्राप्त जानकारी के अनुसार, एम. एच. 33 झेड-8152 क्रमांक की दोपहिया वाहन से प्रतिबंधित सुगंधी तंबाकू की  कोरची तहसील से तस्करी होने की गोपनिय जानकारी कुरखेड़ा पुलिस को मिली. जिसके बाद कुरखेड़ा पुलिस की एक टिन ने गोठणगांव टी-पाईंट समीपस्थ जाल बिछाया था. इसी बीच सुगंधी तंबाकू तस्कर राकेश नारदेलवार यह दोपहिया से सामग्री लाते हुए दिखाई दिया. पुलिस द्वारा सामग्री की जांच करने पर प्रतिबंधित सुगंधी तंबाकू दिखाई दिया.

    जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोपहिया वाहन समेत 1 लाख 35 हजार 750 रूपयों का माल जब्त किया है. वहीं राकेश नारदेलवार को गिरफ्तार किया गया. यह कार्रवाई थानेदार अभय आष्टीकर, पुलिस उपनिरीक्षक नारायण शिंदे, यातायात कर्मी विलास शेडमाके, जांभुलकर आदि ने की.